जिस प्रकार युवाओं का आजकल सोशल मीडिया (Social Media) और इंटरनेट की तरफ रुझान बढ़ रहा है उसी के चलते अब सोशल मीडिया पर भी करियर बनाने का अच्छा विकल्प आ गया है। अब कोई भी सोशल मीडिया के जरिये करियर बना पाएगा और अच्छे पैसे भी कमाए जा सकते हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर वो लोग होते हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी रणनीति बनाकर कई तरह के कंटेंट पब्लिश करते हैं। इससे उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार फॉलोवर्स बढ़ते रहते हैं। जिसके बाद कई प्राइवेट कंपनियां उन्हें अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए भी चुनती हैं। जिससे उन्हें काफी अच्छे पैसे मिल जाते हैं। कई आम लोग आज एक इन्फ्लुएंसर की तरह पहचाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– भारत का भविष्य: समाचार रिपोर्टर | News Reporter Kaise Bane
सोशल मीडिया कॉपीराइटर:
कॉपीराइटर पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) जॉब में ट्रेंडिंग में आती है। सोशल मीडिया कॉपीराइटर होते हुए आप साल के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। यदि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट की पोस्ट पर कुछ ऐसा लिख देते हैं कि लाइक्स ही लाइक्स मिल जाते हैं, तो सोशल मीडिया कॉपीराइटर आपको खूब सूट करेगा। कई बड़े ब्रांड हमेशा ही ऐसे कॉपीराइटर की खोज में रहते हैं, जो उनके ब्रांड को अपनी राइटिंग से प्रमोट कर सकें। हर ब्रांड हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद के लिए ऐसा लिखवाना चाहता है कि कस्टमर उसे इग्नोर ना कर पाएं। आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को अपनी राइटिंग से आॅनलाइन बढ़ावा दे सकते हैं।
सोशल मीडिया मॉडल:
सोशल मीडिया मॉडल बनकर भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। आजकल बड़े ब्रांड अपने प्रमोशन के लिए अच्छे मॉडल की तलाश में रहते हैं। जब ब्रांड को ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर कोई कैंपेन चलाना होता है, तो उन्हें मॉडल्स की जरूरत होती है। ये ब्रांड ब्यूटी, लाइफस्टाइल, हेल्थ केयर या एंटरटेनमेंट से जुड़े हुए भी होते हैं। इस करियर विकल्प में आप बड़े से बड़े डिजाइनर और ब्रांड के साथ काम कर सकते हैं।
सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर | (Social Media)
सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर बनकर भी आप किसी भी कंपनी में अच्छी सैलरी ले सकते हैं। मार्केटिंग मैनेजर भी इस क्षेत्र के सबसे पॉपुलर करियर विकल्प में से एक है। मगर इसमें आपको कुछ खास टेक्निकल स्किल और स्पेशलाइजेशन आना जरूरी है। मार्केटिंग मैनेजर का काम सोशल मीडिया पर ब्रांड की प्रजेंस मजबूती से दर्ज करानी होती है। आपको अपनी टीम के साथ काम करते हुए सोशल मीडिया पर ऐसे कैंपेन और स्ट्रेटेजीज अपनानी होती हैं कि डिजिटल मीडिया के माध्यम से ही ब्रांड ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सके। आपको सोशल मीडिया पर आने वाले एड, कैंपेन, पोस्ट, वीडियो को सुपरवाइज करते हुए ऐसा करना होता है। यही वजह है कि अब बड़े बिजनेस ग्रुप्स मार्केटिंग बजट का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया और वेबसाइट के लिए अलग करते हैं।
सोशल मीडिया आर्ट डायरेक्टर:
यदि आपको आर्ट, फोटोग्राफी और डिजाइन में जरा भी रुचि है तो आर्ट डायरेक्टर बनकर आप अपने हॉबी और करियर को एक नाम दे सकते हैं। जहां ग्राफिक डिजाइनर फोटोग्राफ्स, इन्फोग्राफिक, विजुअल के इर्द-गिर्द काम करता है वहीं आर्ट डायरेक्टर का काम इन कामों तक लिमिटेड बिल्कुल नहीं है। आर्ट डायरेक्टर को ईमेल और सोशल मीडिया कैंपेन, टाइपोग्राफी, लोगो डिजाइन और एडवरटाइजिंग पर काम किया जाता है। आपको आर्ट डायरेक्टर होते हुए कई सारे कैंपेन के वीडियो और फोटोज का डायरेक्शन करना होगा। ये सभी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बाद में साझा किए जाते हैं।
सोशल मीडिया ग्राफिक डिजाइनर | (Social Media)
सोशल मीडिया का सबसे क्रिएटिव करियर विकल्प ग्राफिक डिजाइनर का ही है। इस काम में फोटो एडिटिंग एक्सपर्ट की खूब मांग है। ग्राफिक डिजाइनर का रोल फोटोज और वीडियो कंटेंट डिजाइन करना होता है। ये सारा काम अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जाता है। इसको आॅनलाइन आउटलेट और प्रिंट में भी इस्तेमाल किया जाता है। आपको इलस्ट्रेशन, डिजाइन और मोशन ग्राफिक जैसे ॠकऋ बनाना होता है। ग्राफिक डिजाइनर को ये भी पता होता है कि रोचक और जानकारी से भरपूर सोशल मीडिया कंटेंट कैसे बनाया जाए। अगर आप सोशल ट्रेंड्स से परिचित हैं तो आपको ब्रांड्स और चैनल में सोशल मीडिया जॉब्स मिलेंगी वो भी अच्छी सैलरी पर।
सोशल मीडिया वीडियो एडिटर:
सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए आप अक्सर ऐसे वीडियो देखते होंगे, जिन्हें देखने के लिए आप मजबूर हो जाते हैं। ऐसे ही ढेरों वीडियो, वीडियो डिजाइनर डिजाइन करते हैं। वीडियो एडिटर खासतौर पर वीडियो को आकर्षक बनाने का काम ही करते हैं ताकि ब्रांड को सोशल मीडिया की आॅडियंस की नजरों में लाया जा सके। इस काम के लिए आपको वीडियो एडीटिंग की पूरी जानकारी होना जरूरी है। वीडियो एडिटिंग से जुड़ी सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन्स भी आपको अच्छे से पता होनी चाहिए। आपको छोटे वीडियो के साथ पूरी कहानी कह देने की कला भी आनी चाहिए।
सोशल मीडिया मैनेजर:
सोशल मीडिया मैनेजर को तरह-तरह की सोशल स्ट्रेटेजीज बनाना आना चाहिए। आप सोशल मीडिया मार्केटिंग टीम, क्लाइंट और स्टेकहोल्डर्स के साथ काम करते हैं। इस काम में आप सोशल मीडिया पर खूब समय बिताते हैं और ब्रांड्स, कस्टमर्स आदि से कम्युनिकेशन भी खूब करते हैं। आपके पास सोशल इंटेलिजेंस, टीम वर्क और इमोशनल इंटेलिजेंस की भी जानकारी होनी चाहिए।
सोशल मीडिया व्लॉगर:
व्लॉगर का वेतन काम के हिसाब से बदलता रहता है। वैसे इस काम के बारे में अब शायद ही कोई ऐसा हो जो ना जानता हो। अब ट्रेवल, लाइफस्टाइल, फिटनेस, हेल्थ और मोटिवेशन जैसे क्षेत्रों में लोग खूब वीडियो बना रहे हैं। व्लॉगर होते हुए आप वन मैन आर्मी की तरह काम करते हैं। खुद का वीडियो खुद बनाना, कंटेंट लिखना और उसकी सोशल मीडिया में मार्केटिंग करना, ये आपको सबकुछ खुद ही करना होता है। आपको खुद को एंटरटेनर के तौर पर भी विकसित करना होता है।
9. सोशल मीडिया एनालिस्ट | (Social Media)
सोशल मीडिया एनालिस्ट एक ऐसा विकल्प है, जिसे इस पूरी लिस्ट की हाइलाइट माना जा सकता है। अगर आप नंबर्स के साथ अच्छे है और फाइनेंस में डिग्री भी है तो आपके पास अपने करियर को रोचक बनाने का विकल्प मौजूद है। आप अपने नंबर्स से जुड़े स्किल को टेक्निकल कैरेक्टरिस्टिकस से मिला दीजिए बस सोशल मीडिया एनालिस्ट बन जाएंगे। इस काम में आपको अलग-अलग सोशल मीडिया स्ट्रेटेजीज और ट्रेंड्स को समझना होता है। टूल्स के सहारे आपको इन्हें एनालाइज करना होता है। बहुत सारे सोशल मीडिया एनालिस्ट वेब एनालिटिक्स टूल्स इस्तेमाल करते हैं और एसईओ एक्सपर्ट भी कहलाते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।