शिखर शिक्षा सदन में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

Mirapur News
Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 12वीं के छात्रों को करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों ने इस सत्र में छात्रों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. संदीप तेवतिया (बायोटेक्नोलॉजी विभाग) ने की। उन्होंने विज्ञान क्षेत्र में बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री जैसे विषयों में पढ़ाई और रोजगार के अवसरों पर जानकारी दी। इसके बाद, लेफ्टिनेंट डॉ. कुलदीप ने भारतीय सेना में करियर बनाने की जानकारी साझा की तथा परीक्षाओं के महत्व पर चर्चा की। डॉ. अजय वर्मा (आउटरीच सेल) ने मनोविज्ञान, प्रबंधन और कानून में करियर बनाने के लाभ बताए और मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की। Mirapur News

इस सत्र में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से विज्ञान, प्रबंधन, मानविकी, और कानून के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश शर्मा और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने शोभित यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सत्र विद्यार्थियों को अपने करियर को लेकर जागरूक बनाते हैं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ सही निर्णय लेने में मदद करते हैं। इस काउंसलिंग सत्र ने विद्यार्थियों को भविष्य की दिशा में स्पष्ट दृष्टिकोण दिया, जिससे वे रुचि के अनुसार सही करियर चुन सकें। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– केजरीवाल की सरपंचों को अपील: विकास कार्यों के लिए ग्राम सभाएं आयोजित करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here