यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। यमुनानगर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव कराली मोड पर ट्रैक्टर ट्राली व कार की भिडंत हो गई। हादसे में कार सवार पांच युवक घायल हो गए। घायलों को अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। जहां पर बूटगढ़ निवासी मनदीप (28) व उसके जीजा जितेंद्र (30) को चिकित्सकों ने मृत बता दिया। जबकि दूसरे जीजा नवीन को पीजीआइ चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था। उसकी रविवार सुबह पीजीआई में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गांव बूटगढ़ निवासी हिमांशु के चचेरे भाई राहुल का शनिवार को मैंढां था। मैंढां कार्यक्रम मारवां कलां में पैलेस में हुआ। रात को बूटगढ़ गांव में ही डीजे का कार्यक्रम था। यहां से रात करीब साढ़े 12 बजे हिमांशु अपने जीजा हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के गांव कयारदा निवासी जितेंद्र, दूसरे जीजा कुरुक्षेत्र के गांव बहौली निवासी नवीन, चचेरे भाई बूटगढ़ निवासी मनदीप शर्मा व अंबाला के गांव भडौंग निवासी जतिन शर्मा के साथ स्विफ्ट कार में साढ़ौरा के ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में आराम करने के लिए चले थे। जब करीब एक बजे बिलासपुर साढौरा रोड पर गांव कुराली के पास पहुंचे, तभी सामने से अचानक ट्रैक्टर ट्राली आई। जैसे ही मनदीप ने कार को ट्रैक्टर ट्राली से क्रॉस करने की कोशिश की, तो चालक ने ट्रैक्टर को एकदम से सड़क के बीच में ब्रेक लगा दी। जिससे कार सीधा ट्राली में जाकर घुस गई।
हादसे में सभी कार सवार घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गया। राहगीरों ने किसी तरह से उन्हें कार से बाहर निकला और परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मनदीप व हिमांशु के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अंबाला के मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल कराया। जहां पर जितेंद्र व मनदीप को चिकित्सकों ने मृत बता दिया। जबकि नवीन को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया था। उसकी पीजीआई में मौत हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।