हादसे में कार सवार चार अन्य लोग भी गम्भीर रूप से हुए घायल, घायलों में दो महिलाएं भी शामिल
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव मवी के निकट एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलट गई। हादसे में कार में सवार एक सात वर्षीय बालिका की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल है। हादसे से मृतक बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हरियाणा के करनाल जिले के गांव बडसत निवासी सरफराज विगत सोमवार को ऑल्टो कार में सवार होकर कांधला थानाक्षेत्र के गांव आल्दी में अपनी बुआ के यहां इद्दी देकर वापिस लौट रहा था। Kairana News
कार में सरफराज के अलावा उसकी पत्नी जुबैदा, सात वर्षीय पुत्री जोया, पुत्र आरिस तथा साली भी सवार थी। बताया गया है कि कार को सरफराज स्वयं चला रहा था। जैसे ही वह पानीपत-खटीमा नेशनल हाइवे-709एड़ी पर गांव मवी के निकट स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के निकट पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर और उसके बाद हाइवे पर खड़े पोल से टकरा गई। पोल से टकराकर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार लोगो में चींख-पुकार मच गई। Kairana News
हादसे में कार सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल सात वर्षीय बालिका जोया की उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को मृतक बालिका के शव को गांव के कब्रिस्तान में गमगीन माहौल के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हादसे से मृतक बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– J.S. University: जयपुर के बाद गोरखपुर पुलिस ने की जे. एस. यूनिवर्सिटी में जांच पड़ताल