Barnala Accident: श्रीगंगानगर के परिवार की कार बरनाला के समीप दुर्घटनाग्रस्त मां-बेटे की मौत

Road Accident

Barnala Accident: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। स्थानीय सुखड़ियानगर मार्ग पर गुप्ता नर्सिंग होम के सामने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक परिवार की कार आज सुबह पंजाब में बठिंडा-बरनाला मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मां-बेटे की मृत्यु हो गई तथा देवर- भाभी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्ता नर्सिंग होम के सामने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कॉर्नर पर रहने वाले सलविंदरसिंह, उसका भाई कुलविंदरसिंह, भाभी गीता तथा मां गुरदेव कौर के साथ आज सुबह कार द्वारा चंडीगढ़ रवाना हुए थे। Sri Ganganagar News

पंजाब में बठिंडा-बरनाला मार्ग पर तापा मंडी के नजदीक ओवर ब्रिज पर लगभग 10 बजे कर बेकाबू हो गई और रोड डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि कार चकनाचूर हो गई। इसमें सवार उक्त सभी चारों जने बुरी तरह से जख्मी हो गए। एक स्थानीय संस्था के कार्यकतार्ओं के सहयोग से घायलों को तपा मंडी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुलविंदरसिंह तथा गुरदेवकौर को मृत घोषित कर दिया गया। सलविंदरसिंह और उसकी भाभी गीता के भी काफी चोटे लगी हैं। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलविंदरसिंह केसरी सिंहपुर में लक्ष्य एचपी गैस एजेंसी का संचालक है, जबकि कुलविंदरसिंह सरकारी अध्यापक था। उसकी पत्नी गीता भी सरकारी अध्यापिका है। कुलविंदरसिंह ही कर चला रहा था।इस हादसे की खबर से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई। Sri Ganganagar News

Haryana News: नेता प्रतिपक्ष को लेकर हुड्डा समर्थक, शैलजा गुट के विधायक और रणदीप सुरजेवाला के बेटे म…