नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Maruti Suzuki Company: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने हरियाणा के खरखौदा में अपनी नई विनिर्माण इकाई का पहला चरण शुरू कर दिया है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2.50 लाख यूनिट होगी। कंपनी ने सोमवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसने 25 फरवरी, 2025 से इस इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन भी शुरू कर दिया है।
सुजुकी मोटर कॉपोर्रेशन के लिए भारत एक प्रमुख बाजार बना हुआ है और कंपनी की मध्यावधि प्रबंधन योजना के अनुसार, उसका लक्ष्य देश में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है। इसके अलावा भारत में 40 लाख यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता प्राप्त करने और इसे वैश्विक निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और एमपीवी सेगमेंट में अपनी उत्पाद क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।
साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठा रही है। ई-विटारा से शुरूआत करते हुए मारुति सुजुकी अपने बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी और वित्त वर्ष 2030 तक चार नए बीईवी मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस नई उत्पादन इकाई के साथ एमएसआईएल भारतीय आॅटोमोबाइल विनिर्माण और निर्यात क्षमताओं को और मजबूत करेगी। कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों और एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने पर रहेगा, जिससे भारतीय आॅटो बाजार में उसकी अग्रणी स्थिति बनी रहे। Maruti Suzuki
यह भी पढ़ें:– जालंधर में हथियारों के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार