शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश के चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात एक बोलेरो रावी नदी में गिर गई (Car falls in river), जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दलीप और राज कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सवार चार लोग भरमौर से चंबा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बत्ते दी हट्टी के पास बाइक दुर्घटना में घायल चालक को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाने के लिए बोलेरो को रोका। बोलेरो चालक और उसमें सवार व्यक्तियों ने घायल बाइक चालक और एक अन्य को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। गाड़ी जब गैहरा (चो) के पास पहुंची, तो दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां पर दलीप और राज कुमार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों का बिसरा करवाकर परिजनों को सौंप दिए है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।