स्टेयरिंग जाम होने से नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

Accident
Accident

मृतकों में चार बच्चे व दो महिलाएं शामिल | Accident

  • कार चालक नहर के तेज बहाव में बहा

फाजिल्का। जिले के गांव जंडवाला मिरा सांगला के निकट एक बड़े हादसे (Accident) में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। ये लोग एक कार में जा रहे थे। कार की स्टेयरिंग अचानक जाम हो गई और ब्रेक भी नहीं लगा। इस कारण वह गंग नहर में गिर गई। मारे गए लोगों में चार बच्चे और दो महिलाएं हैं। एक व्यक्ति कार का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गया। कार चालक तेज बहाव में बह गया।

जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के सात लोग एक कार में जा रहे थे। कार गांव जंडवाला मिरा सांगला में गंग नहर के पास पहुंची तो उसकी स्टेयरिंग अचानक जाम हो गई। कार चला रहे व्यक्ति ने ब्रेक लगाया तो वह भी फेल हो गया। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता कार गंग नहर में गिर गई।

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को नहर से निकाला बाहर | Accident

कार के नहर में गिरने का पता चलते ही आसपास के गांव लोग वहां दौड़ कर पहुंचे और कार सवारों को बयाने की कोशिश की। लोगों ने प्रशासन और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने कार को बाहर निकालने की कोशिशें की। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को पानी के तेज बहाव के बीच बाहर निकाला जा सका।

कार का शीशा तोड़कर बाहर निकला एक व्यक्ति |Accident

  • इस दौरान कार में सवार चार बच्चों व दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी।
  • कार चालक पानी में ही बह गया। हादसे में एक व्यक्ति बचने में कामयाब रहा
  • समय रहते कार का शीशा तोड़ अपने आप को बाहर निकाला।
  • बताया जा रहा है उक्त परिवार गंगानगर के गांव अच्चाडिकी के पास जा रहा था।
  • फिलहाल पुलिस ने शवों को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है ।
  • पानी में बहे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।