आईजीएनपी नहर में गिरी कार, परिजनों की तलाश जारी

Car, Fall, IGNP Canal, Rajasthan

लखूवाली। लखूवाली के पास शुक्रवार रात को अनियंत्रित होकर इनोवा कार आईजीएनपी नहर में चली गई। इनोवा में एक दंपती सहित पांच लोग सवार थे। पति को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि पत्नी उसकी साली और दो बच्चों की तलाश जारी है। कार को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। नहर करीब 120 फीट गहरी है। संगरिया तहसील क्षेत्र के अमरपुरा जालूखाट के जगदीश फोगिया अपनी पत्नी कैलाश, पुत्री संजू, मीरा पत्नी जगदीश चाहर जगदीश चाहर की पुत्री पूनम के साथ सालासर से धोक लगाकर इनोवा कार से लौट रहे थे। इनोवा कार को जगदीश चला रहा था। लखूवाली के पास आईजीएनपी नहर की पुलिया पर एक ट्रक जा रहा था, तभी बस ट्रक को ओवरटेक करने लगी, इतने में सामने से इनोवा आ गई। पुलिया पर जगह नहीं होने के कारण जगदीश फोगिया ने इनोवा को पुलिया के बगल में उतार दिया जिससे कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में चली गई।

जेसीबी की मदद से देर रात तक इनोवा की कर रहे थे तलाश

पुलिस इनोवा में सवार लोगों को जिंदा बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। एक तरफ तो सूरेवाला से गोताखोरों को बुलाकर लोगों की तलाश करवा रहे हैं, वहीं इनोवा की तलाश के लिए जेसीबी की भी मदद ली जा रही है।