कार ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

Morena News
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

पुलिस ने शव को मॉच्युर्री में रखवाया | Hoshiarpur News

दसूहा (सच कहूँ न्यूज)। Dasuya News: होशियारपुर के दसूहा-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर खिजरपुर गांव में हाजीपुर की ओर से आ रही हिमाचल नंबर की कार ने एक युवक को बुरी तरह कुचल दिया। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की पहचान बचन सिंह के बेटे पवन कुमार उम्र करीब 30 साल के रूप में हुई है। Hoshiarpur News

खिजरपुर निवासी महिंदर सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे युवक पवन रोड स्थित किराना दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रहा था, तभी हाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार 20 कार ने युवक को टक्कर मार दी। जिसमें पवन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे हाजीपुर पुलिस के एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि कार चालक मौके से फरार है और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सिविल अस्पताल पहुंचकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। Hoshiarpur News

यह भी पढ़ें:– Salman Khan House Firing Case: आरोपी ने की मुंबई पुलिस हिरासत में आत्महत्या!