Road Accident: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, एक की मौत, 16 लोग घायल

Kaithal News
Kalayat News: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, एक की मौत, 16 लोग घायल

कलायत/कैथल (सच कहूँ/अशोक राणा/कुलदीप)। Kalayat News: जिले में नए साल के मौके पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिला कुरुक्षेत्र के गांव बोडा से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रोड साइड खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु राजस्थान स्थित गोगामेड़ी में माथा टेकने गए थे। घायलों की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। Kaithal News

घायलों के मुताबिक कुरूक्षेत्र के बोड़ा गांव से एक पिकअप में सवार होकर 16 श्रद्धालु दो दिन पहले राजस्थान स्थित गोगामेड़ी गए थे। वहां से माथा टेकने के बाद वे बुधवार को वापस आ रहे थे। वीरवार सुबह कलायत के पास बाता और कैलरम गांव के बीच गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। मौके से गुजर रहे लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया। Kaithal News

हादसे में गुरमुख सिंह पुरी की मौत हो गई। मृतक का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया। घायलों में कुलदीप सिंह, मदन कुमार, देवीचंद, ईश्वर सिंह, शमशेर सिंह, करनैल सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरजंट सिंह, गणेश, रवि कुमार, रामचंद्र, पृथ्वी सिंह पुरी और गोविंद सिंह शामिल है। इनमें 2 घायलों सुरेश कुमार और परमजीत पुरी की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। Kaithal News

कलायत थाने के एसएचओ जय भगवान ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर अपना ट्रक खड़ा किया हुआ था। ट्रक के इंडिकेटर भी बंद थे, इसीलिए सुबह सवारी से भरी गाड़ी ट्रक में जा लगी। घायलों की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:– स्नैचिंग व डकैती मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here