कार पेड़ से टकरायी,पांच मरे

Ambala News
Ambala Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो के पेड़ से टकराने से एक सिपाही समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि रविवार सोमवार की रात पिपरी खालसा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब सिपाही संजीव यादव और उनके रिश्तेदार सगाई समारोह से लौट रहे थे। घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में हताहत सभी लोग वाहन में फंस गये।

उन्होने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां संजीव समेत पांच लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के शिकार सभी लोग कोतवाली क्षेत्र के खजुरनी गांव के निवासी थे जो सिपाही संजीव यादव की सगाई के बाद पट्टी क्षेत्र से वापस लौट रहे थे। संजीव की तैनाती मऊ जिले में थी जो सगाई के लिये छुट्टी लेकर घर आया था। द्विवेदी ने बताया कि दुर्घटना में मारे गये अन्य चार लोगों की शिनाख्त की जा रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।