सफीदों (सच कहूँ/आशु शर्मा)। Safidon News: सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर स्थित गांव जयपुर बस स्टैंड के समीप एक रोडवेज बस व कार की टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कार में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें नगर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। Jind News
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की एक बस सफीदों से जींद की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस जींद बस स्टैंड के पास पहुंची तो बस ने बस स्टैंड से कुछ आगे ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रही एक कार ने उसके पीछे टक्कर दे मारी। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। बस के ड्राईवर संदीप का कहना था कि बस जैसे ही बस स्टैंड पर पहुंची तो सवारियों ने यहां पर उतरने के लिए कहा। जिस पर उन्होंने बस को यहां पर रोका तो पीछे से आ रही एक कार ने बस के पीछे ठोक दिया। कार के ड्राईवर का ध्यान में पूरी तरह से कार चलाने पर नहीं था जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। Jind News
वहीं कार सवार विष्णु निवासी गांव खेड़ाखेड़ी का आरोप था कि वे सामान्य तौर पर सड़क पर चल रहे थे कि रोडवेज बस ने एकदम से बे्रक लगा दिए जिसके कारण यह घटनाक्रम हुआ। बस ड्राईवर ने बस को गांव के बस स्टैंड पर रोकने के बजाए काफी आगे चलकर एकदम से बस को रोक दिया। इस सारे मामले के पीछे रोडवेज ड्राईवर की लापरवाही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Jind News
यह भी पढ़ें:– मोहाली पुलिस और दो गैंगस्टरों में हुई मुठभेड़; खरड़ के बाउंसर के हत्यारे दो गैंगस्टर गिरफ्तार