इमलोटा गांव के पास हुआ हादसा | Charkhi Dadri News
चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: चरखी दादरी में बीती रात नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव इमलोटा के पास शादी से लौट रहे युवकों की कार ट्रक से टकराई गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है। Charkhi Dadri News
जानकारी के अनुसार गांव इमलोटा निवासी प्रदीप, साहिल (20), दीपक (27) और खेमचंद (28) झज्जर जिले के छुछकवास में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। समारोह में शिरकत के बाद वे बीती रात को कार में वापस गांव लौट रहे थे। गाड़ी को प्रदीप चल रहा था। इसी दौरान गांव इमलोटा से थोड़ा पहले सड़क पर सरसों के तुड़े से भरा ट्रक खड़ा था। युवकों की सियाज कार इस खड़े ट्रक से टकरा गई। Charkhi Dadri News
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को संभाला। कार सवार तीन युवकों साहिल, दीपक व खेमचंद की मौके पर मौत हो चुकी थी और प्रदीप गंभीर रूप से घायल था। उसे चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
एक शादीशुदा तो 2 थे अविवाहित | Charkhi Dadri News
बताया जा रहा है कि दीपक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। जबकि साहिल व खेमचंद अविवाहित थे। तीनों दोस्त थे और मकानों पर रंग-पेंट करने का साथ ही काम करते थे।
यह भी पढ़ें:– पिकअप की चपेट में आए वीरू! गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर!