गुरूग्राम भोंडसी से मनाली घूमने के लिए जा रहे थे पांच दोस्त
कुरुक्षेत्र/शाहाबाद (सच कहूँ/देवी लाल बारना)। गुरूग्राम से मनाली जा रही स्विफ्ट कार रविवार तड़के दो बजे शाहाबाद के मारकंडा पुल पर सिंह ढाबे के सामने डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गये। पुलिस ने मृतकों के पिता खड़क सिंह व जयबीर के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरूग्राम के गांव भोंडसी निवासी पांच दोस्त राहुल, कुनाल, आशीष, अनुज और अकुश शनिवार रात को करीब 8.30 बजे स्विफ्ट कार में सवार होकर मनाली घूमने के लिए निकले थे। रविवार तड़के करीब दो बजे शाहाबाद जीटी रोड पुल पर युवकों की कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय राहुल और 21 वर्षीय कुनाल निवासी गांव भोंडसी गुरूग्राम के रूप में हुई। जबकि आशीष कुमार, अनुज कुमार और अंकुश घायल हो गये।
हादसे की सूचना मिलते ही हमेशा की तरह हेल्पर्स की टीम प्रधान तिलक राज अग्रवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। जहां पुलिस कर्मचारियों व हेल्पर्स के सहयोग से कार में फंसे शवों को निकाला एंबुलेंस से शवों व घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया। जिन्हें उपचार के लिए एलएनजेपी कुरूक्षेत्र भेजा गया। परिजन तीनों घायलों को उपचार के लिए गुरूग्राम ले गये। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये।
उल्लेखनीय है कि मृतक कुनाल ने आईटीआई की थी और एक पेपर देना अभी शेष था जबकि मृतक राहुल गाड़ी चलाने का काम करता था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।