कार खड़े ट्रक से टकराई, 4 की दर्दनाक मृत्यु
बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की जान चली गई, जबकि दो से तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर दलसागर टोल प्लाजा के समीप हुआ, जब एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट से कुछ लोग एक महिला के दाह संस्कार में सम्मिलित होने के लिए बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार पड़री मोड़ के पास पहुंची, तेज गति के कारण वह संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से भीषण रूप से टकरा गई। Bihar News
मौत के साये में अंतिम यात्रा | Bihar News
इस भयानक टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर किया गया। इलाज के क्रम में एक घायल बालक की भी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार सिंह (45), पप्पू सिंह (30) और रितेश सिंह (16) के रूप में हुई है। चौथे मृतक, एक बच्चे की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। Buxar Accident
स्थानीय लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालने में मदद की। पुलिस भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुँची और राहत व बचाव कार्य को गति दी। पुलिस के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है, और ट्रेलर चालक की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। Bihar News
Waqf Amendment Bill Approved: वक्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी, अब यह होगा कानून का नाम!