कार मालिक ने कहा, लाखों का नुकसान हुआ
लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) यहां के बीएसएनल टेलीफोन एक्सचेंज में शनिवार को एक स्विफ्ट कार को आग लगने का समचार प्राप्त हुआ है। भारत नगर चौक के पास टेलीफोन एक्सचेंज नजदीक कुछ लोग आग जला कर सेक रहे थे। इस बीच आग भड़क उठी। आग की लपटों ने कार को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटें कार के इंजन तक पहुंच गई। कार के इंजन वाली साइड आग लगनी शुरू हो गई। आग सेक रहे लोगों ने शोर मचाया। इस उपरांत लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की। आखिर में कार के मालिक को हादसे की सूचना दी गई। कार के मालिक ने तुरंत मौके पर पहुंच आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से आग बुझाने शुरू की।
कार में आग लगने से लोगों में भी भगदड़ मच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार के मालिक मुताबिक उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं आग किस व्यक्ति ने वहां जलाई थी, इसकी भी अब जांच की जा रही है। बता दें शहर की मुख्य सड़कों पर लोग ठंड से बचने के लिए आग जला लेते हैं, लेकिन कहीं न कहीं ये आग जानी माली नुकसान पहुंचा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।