पिता के सामने बेटा जिंदा जला, पिता गंभीर

Hisar News

हिसार (संदीप सिंहमार)। अग्रोहा-बरवाला मार्ग पर पेड़ से कार टकराने के बाद कार में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार बेटे की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि उसका पिता झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गया। रूप से घायल होने के बावजूद भी पिता अपने बेटे को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाता रहा। इसके बावजूद भी बेटे को बचाया नहीं जा सका। एक बाप के सामने बेटा जिंदा जल गया। Hisar News

यह हादसा बरवाला अग्रोहा रोड पर नंगथला गांव के पास हुआ। कार में आग लगी देख लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन चाहकर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर ब्रिगेड कार्यालय को सूचना दी गई।फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जिसीबी के माध्यम से कार की खिड़की तोड़कर पिता-पुत्र को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता की हालत गंभीर है। उसे आसीयू में भर्ती किया गया है।

मां ने 3 साल के बेटे से कहा, बेटा! पापा को ‘अलविदा’ कह दो और गोली मार दी

बरवाला के वार्ड नंबर 14 निवासी राजवीर कुमार फतेहाबाद में कारपेंटर का काम करता है। वह यहीं पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। मंगलवार को वह फतेहाबाद से अपने बेटे दीपांशु के साथ कार में सवार होकर बरवाला अपने परिवार के लोगों से मिलने जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार नंगथला के पास पेड़ से टकरा गई। कार इसके बाद पलट गई और इसमें आग लग गई। हादसा देख लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। इस दौरान कार लॉक होने के कारण कार में सवार व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके। Hisar News

गाड़ी में बाहर से लगवाया गया था सीएनजी सिलेंडर | Hisar News

जो वैगनआर कर पेड़ से टकराने के बाद जली है। उसमें बाहर से सीएनजी किट में सिलेंडर लगवाई गई थी। यही सबसे बड़ी वजह रही कि गाड़ी टकराने के बाद अचानक से आग लग गई। यहां यह याद रहे कि कंपनी फिटेड सीएनजी किट गाड़ी की क्षमता के अनुसार लगाई जाती है। जबकि बाहर से फिट करवाई गई सीएनजी किट क्षमता से अधिक लगा दी जाती है व इसमें लीकेज की भी अधिक संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में किसी को भी कंपनी से ही सीएनजी किट लगवानी चाहिए। बाहर से लगवाई गई सीएनजी किट वाली गाड़ी में कभी भी आगजनी की घटना हो सकती है। Hisar News

Income Tax Slabs FY 2024-2025: नई कर व्यवस्था से चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये स्टेप!