शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दंपती व बच्ची, तीनों घायल, महिला रैफर, कार्रवाही की मांग
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर की इंदिरा नगरी (Indira Nagri) से शादी समारोह में जा रहे बाइक सवारों की गांव बकैनवाला के निकट एक कार से टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक बच्ची, महिला और मोटरसाइिकल सवार बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे में घायल युवक को श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया गया, जबकि बच्ची व महिला को अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां महिला व बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कमल अपनी धर्मपत्नी जसविंदर कौर व भतीजी खुशी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव बकैनवाला में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। जब बकैनवाला के निकट पहुंचे तो उनको एक कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण तीनों घायल हो गए। घायलों को अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जसविंदर व खुशी को रैफर कर दिया गया है। (Abohar Road Accident)
उधर, नर्स स्टाफ अक्षय कुमार ने बताया कि महिला के सिर पर गहरी चोट लगी है, इस कारण उसे रेफर किया गया है जबकि मोटरसाइिकल सवार और बच्ची का इलाज किया जा रहा है। घायल कमल के पिता ने पुलिस से कार चालक पर कार्रवाही करने व हर्जाना दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– पंजाब में 14952 तस्कर गिरफ्तार, 1135.25 किग्रा हेरोइन बरामद