लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार मध्यरात्रि के बाद आठ जिलों के कप्तान समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनंतदेव को एसटीएफ का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है जबकि सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को कानपुर इसी पद पर भेजा गया है। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस चनप्पा अब सहारनपुर के नये एसएसपी होंगे।
उन्होने बताया कि पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक अपराध एस आनंद को शाहजहांपुर का एसपी नियुक्त किया गया है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह का तबादला सीतापुर समान पद पर कर दिया गया है। वहीं सीतापुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार को सतर्कता अधिष्ठान का डीआईजी बनाया गया है। उन्नाव के एसपी विक्रांतवीर का तबादला हाथरस कर दिया गया है वहीं हाथरस के एसपी गौरव बंसवाल को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में एसपी अपराध नियुक्त किया गया है। प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है जबकि पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित काे श्री पंकज के स्थान पर प्रयागराज भेजा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।