बोले, कई वर्षों तक मुख्यमंत्री व उच्च पदों पर रहने वाले छोड़ रहे हैं पार्टी, जबकि 35 सालों से बिना पद कर रहा हूँ काम
अश्वनी चावला, चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बहाने हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का दर्द बाहर आता नजर आ रहा है। कैप्टन अजय यादव ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए हाईकमान को यह एहसास करवाया कि पिछले 35 सालों से वह कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे हैं और आज बिना पद पार्टी के लिए समर्पित है, जबकि दूसरी तरफ कई वर्षों तक मुख्यमंत्री व पार्टी के उच्च पदों पर रहने के पश्चात भी वह लोग आज पार्टी को छोड़कर विश्वासघात कर रहे हैं। कैप्टन अजय यादव की यह ट्वीट उस समय आए जब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली के दौरे पर थे और एक रात पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की अमित शाह से मुलाकात होने के पश्चात अमरिंदर सिंह की तरफ से कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने का बयान दिया गया। कैप्टन अजय यादव ने यहां तक लिखा कि वह सोनिया गांधी से गुजारिश करते हैं की पार्टी में पद देने से पहले व्यक्ति की वफादारी काबिलियत को अवश्य पढ़ें, क्योंकि गलत आदमी चुनने से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है और विशेष तौर से जो दूसरे दलों से आते हैं वह तो स्वार्थी ही होते हैं।
नवजोत सिद्धू पर भी साधा निशाना
कैप्टन अजय यादव ने यहीं पर नवजोत सिद्धू को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि नवजोत सिद्धू को गुरु कहते हैं मैं उनसे पूछता हूं कि वह यह बताएं कि कांग्रेस को कमजोर करने के लिए इस प्रकार कदम क्यों उठा रहे हैं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी का उन्होंने भरोसा क्यों तोड़ा।
एक के बाद एक ट्वीट करने के पीछे क्या कारण?
अमूमन कैप्टन अजय यादव विपक्षी पार्टियों को ही निशाने पर लेते आए हैं परंतु पिछले 2 दिनों से वह अपनी कांग्रेस का पार्टी के पूर्व व मौजूदा लीडरों को अपने निशाने पर लेते हुए नजर आ रहे हैं इसके पीछे क्या कारण है यह तो उनकी तरफ से नहीं बताया जा रहा है परंतु इतना जरूर है कि वह हाईकमान को यह जरूर दिखाना चाहते हैं कि वह खुद पिछले 35 सालों से नि:स्वार्थ बिना पद मांगे काम कर रहे हैं |
कपिल सिब्बल के बयानों को बताया आपत्तिजनक
कैप्टन अजय यादव ने दिल्ली के बड़े लीडर कपिल सिब्बल पर भी अपना निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिन उनकी तरफ से दिए गए बयान आपत्तिजनक है कि कांग्रेस पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं है जबकि वह सर्वविदित है कि श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्षा है और इसके बावजूद भी कपिल सिब्बल भ्रामक बयान बाजी देकर अनुशासनहीनता कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।