कैबिनेट मंत्री ने कोरोना वॉरियर्स सफाई सेवकों को किया सम्मानित

Corona Warriors Cleaning Servants

कैप्टन सरकार राज्य और इसके निवासियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह गंभीर: धरमसोत

तरूण कुमार शर्मा  नाभा। स्थानीय पुरानी नगर कौंसिल में मेहर फाउडेशन की ओर से कोेरोना वॉरियर्स सफाई सेवकों को सम्मानित करने के लिए ‘जज्बा’ नामक प्रभावशाली समारोह करवाया। इस मौके पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने बतौर मुख्य मेहमान और नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान रजनीस मित्तल सेंटी विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके संबोधित करते कैबिनेट मंत्री धरमसोत ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान पंजाब की कैप्टन सरकार ने सूझ बूझ के साथ काम लेते कर्फ्यू जैसे सख़्त फैसले लिए, जिसकी केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ कर रही है।

धरमसोत के हाथों से सफाई कर्मचारियों को जूतों के जोड़े भी बाँटे

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दौरान सेहत, पुलिस कर्मचारियों के अलावा सफाई सेवकों ने भी फ्रंट पर प्रशंसनीय सेवाएं देकर सरकार और जनता की सच्ची सेवा की है जिसकी जितनी तारीफ की जाये, कम है। इसी कारण आज मेहर फाउडेशन की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए किया यह प्रयास काफी प्रशंसनीय है। इस मौके संस्था की ओर से कैबिनेट मंत्री धरमसोत के हाथों से सफाई कर्मचारियों को जूतों के जोड़े भी बाँटे। इस मौके पूर्व कौंसिल प्रधान रजनीस मित्तल सेंटी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का संस्था का प्रयास सफाई सेवकों की हौसला अफजायी करेगा। इस मौके संस्था की ओर से एसडीएम नाभा काला राम कांसल, डीएसपी राजेश छिब्बर और एसएचओ गुरप्रीत सिंह के साथ समूह सफाई सेवकों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके उपस्थित सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हम पिछले पाँच महीनों से अपने हलके निवासियों की सेहतमंदी और तंदरूस्ती के लिए लगातार सेवाएं निभा रहे हैं और सामाजिक संस्थाओं की ओर से मिल रहा प्यार और सत्कार हमारे हौसले को ओर बढ़ा रहा है। इस मौके चरनजीत बातिश पीए, गौरव गाबा, हरी सेठ, जतिन्दर, यूथ कांग्रेस प्रधान मनजिन्दर सिंह, अनिल राणा, सुरिन्दर छिन्दी आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।