क्रिकेट: कैप्टन कूल धोनी को भी आता था गुस्सा : गौतम गंभीर

Gautam Gambhir
केकेआर प्रशंसकों को बड़ा झटका! आईपीएल 2024 जितवाने वाले गौतम गंभीर छोड़ सकते हैं केकेआर?

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट में अपने शांत अंदाज के लिए माने जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी ऐसे मौके आये हैं जब कैप्टन कूल अपना आपा खो बैठे और आग-बबूला हो गए। (Player Gautam Gambhir ) पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बताया कि वह ऐसे दो मौकों के साक्षी बने जब धोनी शांत अंदाज खो कर गुस्सा हो गए।

गंभीर ने कहा, ‘लोग कहते है कि उन्होंने कभी भी धोनी को गुस्सा होते हुए नहीं देखा है लेकिन मैंने दो बार धोनी को गुस्सा होते हुए देखा है। 2007 विश्व कप और अन्य विश्व कप के दौरान जब हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे तब धोनी क्रोधित हो गए थे। भारतीय टीम के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे मुकाबले खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने कहा, ‘धोनी भी इंसान ही हैं और उन्हें भी गुस्सा आ सकता है। यह बिलकुल सामान्य बात है। चेन्नई सुपर किंग्स में जब कोई खराब क्षेत्ररक्षण करता या कैच छोड़ देता था तब भी धोनी नाराज हो जाते थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।