चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नयी पार्टी बनाने का ऐलान करते हुये कहा है कि नयी पार्टी की प्रक्रिया पूरी होते और चुनाव आयोग से नाम तथा चुनाव चिन्ह मिलते ही पार्टी की घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज पहली बार कैप्टन सिंह पत्रकारों से रूबरू हुये और अपनी साढ़े चार की उपलब्धियां और प्रदेश के विकास के लिये कुछ नये कदम उठाने से लेकर जो कुछ उन्होंने अब तक किया ,उस बारे में अपना पक्ष रखने के लिये दस्तावेजों का चिट्ठा भी साथ लेकर आये । उन्होंने सीमा पार से आये ड्रोनों से लेकर हथियारों नशों का ब्यौरा दिया ।
चिन्ह मिलने के बाद नई पार्टी की घोषणा करेंगे
कैप्टन सिंह ने कहा कि वो चुनाव आयोग से नाम और चिन्ह मिलने के बाद नयी पार्टी की घोषणा करेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई लोग उनके संपर्क में हैं तथा वे समय आने पर खुलकर सामने आयेंगे। हम इस बारे में पहले से किसी के नाम का खुलासा नहीं करेंगे और समय पर सब कुछ लोगों के सामने आ जाएगा। उनके समर्थकों को परेशान किया जा रहा है लेकिन ऐसा करने से वे न तो मेरे समर्थकों को मुझसे दूर कर सकते हैं और न ही लोगों के दिल जीत सकते । हमारी जीत तय है । समझ में नहीं आता कि राहुल गांधी को पंजाब कांग्रेस के विधायकों से बैठकें करने की जरूरत क्यों पड़ी।
92 प्रतिशत वादे पूरे किए
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है । जिस पार्टी में 52 साल गुजारे हैं उसमें क्या दस दिन और नहीं रह सकते । अट्ठारह सूत्री एजेंडा के बारे में उन्होंने कहा कि यह 2017 के चुनाव घोषणापत्र का ही हिस्सा है। खडगे कमेटी ने साफ बताया कि 92 प्रतिशत वादे पूरे कर दिये गये हैं। नवजोत सिद्धू तथा सुखजिंदर रंधावा के बारे में कैप्टन सिंह ने कहा कि ये ओच्छी राजनीति कर रहे हैं जो किसी को शोभा नहीं देता। हम चुनाव लड़ेंगे और सिद्धू को हरायेंगे चाहे वो जहां से भी चुनाव लड़ें ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।