नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) बुधवार को सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गयी और उनके सेना की एविएशन कोर से जुड़ने के साथ ही सेना के इतिहास में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। सेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सेना की ओर से जारी ट्वीट संदेश में कहा गया है, ‘भारतीय सेना की एविएशन कोर के इतिहास में स्वर्णिम दिन।
कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) सफल प्रशिक्षण के बाद लड़ाकू पायलट के रूप में सेना एविएशन कोर में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई। एक अन्य ट्वीट में सेना ने कहा, ‘सेना एविएशन कोर के महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट ने सेना के 36 पायलटों के साथ कैप्टन अभिलाषा बराक को एविएशन कोर का प्रतीक चिन्ह विंग प्रदान किया। ये युवा पायलट अब लड़ाकू स्क्वैड्रनों में तैनात किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वायु सेना में महिला लड़ाकू पायलट पहले से ही हैं। फ्लाइंग आफिसर अवनी चतुवेर्दी वर्ष 2018 में वायु सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।