कैप्टन का मिलावट रोकने सम्बंधी कानून और सख्त बनाने के निर्देश

Capt Amarinder Singh

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब में हाल ही में बड़ी मात्रा में नकली और मिलावटी डेयरी उत्पादों की बरामदगी को गम्भीरता से लेते हुये राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने मिलावट रोकने सम्बंधी कानून में संशोधन कर इसे और सख्त बनाने के नये रास्ते ढूँढने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश उनकी अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दिये।

उन्होंने ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये जो लोगों के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नकली और मिलावटी उत्पादों पर अंकुश लगाने के लिये इस सम्बंध में कानून और सख्त बनाने की जरूरत है। उन्होंने मछली के लम्बे समय के लिये भंडारण में इस्तेमाल किये जाने वाले मसाले को भी मानव स्वास्थ्य के लिए जहरीला और खतरनाक बताया तथा ऐसे अपराधों को रोकने के लिए आम सहमति से सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत पर जोर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।