पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र शेखावत से सीट बंटवारे पर चर्चा
नई दिल्ली (एजेंसी)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के साथ गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया है। कैप्टन सिंह ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने श्री शेखावत के साथ गले मिलते हुए तस्वीर को ट्वीट भी किया। कैप्टन सिंह ने लिखा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस और भाजपा के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है और दोनों राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे पर फैसला जल्द हो सकता है। कैप्टन सिंह ने चुनाव जीतने का दावा करते हुए कहा कि कौन किस सीट से जीत सकता है उसी आधार पर सीटों का बंटवारा होगा। हर सीट को लेकर विस्तृत चर्चा होगी।
शेखावत ने भी ट्वीट कर कहा , “ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक आदरणीय कैप्टन सिंह आज दिल्ली निवास पर पधारे। उनसे चर्चा में उनका दीर्घ राजनीतिक अनुभव झलकता है। वह पंजाब की जनता का हित चाहते हैं। इस संदर्भ में हमारे बीच विचारों का सुखद आदान – प्रदान हुआ।” उन्होंने कहा, “ आज की वार्ता के बाद मैं कह सकता हूं कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा।”
कैप्टन की पार्टी के हिस्से में होगा ग्रामीण क्षेत्र!
पंजाब विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर जारी कयासों के बीच कुछ दिनों पहले ही गजेंद्र सिंह शेखावत ने चंडीगढ़ में भी अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन कर लिया था। उत्तर प्रदेश की तरह पंजाब में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। दोनों दलों के बीच बातचीत के इतर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी के बीच गठबंधन का फॉमूर्ला करीब-करीब तैयार हो गया है। राज्य के किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़ को देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के हिस्से में गांव और बीजेपी के हिस्से में शहरी क्षेत्र के आने की उम्मीद है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।