श्रीनगर में जन-जीवन सामान्य हुआ, जामिया मस्जिद खुली

Capital Srinagar

घाटी में सेना अब भी हाई अलर्ट पर है |  Capital Srinagar 

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर(Capital Srinagar) में अलगाववादियों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल के आह्वान के बाद रविवार को जन-जीवन सामान्य हो गया और एहतियातन शुक्रवार को बंद की गई ऐतिहासिक जामिया मस्जिद फिर से खोल दी गई। श्रीनगर में दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान फिर से खुल गए और सभी सड़कों पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा हैं।

शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) चुनावों के तीसरे चरण के दौरान शनिवार को श्रीनगर के कुछ हिस्सों में सामान्य जीवन प्रभावित रहा था। अलगाववादियों के संंयुक्त धड़े ‘ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप’ ने घाटी में शनिवार को हुए तीसरे चरण चुनाव और पीएचडी स्कॉलर से आतंकवादी बने मन्नान वानी सहित दो आतंकवादियों के मारे जाने के खिलाफ शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया था।

अलगाववादियों के उदारवादी धड़े हुर्रियत सम्मेलन (एचसी) के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक की मजबूत पकड़ वाली जामिया मस्जिद को एहतियातन बंद करने के दो दिन बाद फिर खोल दिया गया। श्रद्धालुओं को नमाज के लिए मस्जिद में जाने की अनुमति मिल दी है। जामिया बाजार में दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सामान्य रूप से कामकाज जारी है।

श्रीनगर में तैनात सुरक्षा बलों को हटा लिया गया है जबकि घाटी में सेना अब भी हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा बलों ने घाटी में विभिन्न जगहों पर जांच केंद्रों को स्थापित किया और वाहनों के आगे बढ़ने से पहले उनकी अच्छी तरह से जांच की जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो