मनरेगा मजदूर सड़क किनारे कर रहे थे साफ सफाई | Sunam News
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam News: स्थानीय सुनाम-पटियाला रोड पर बिशनपुरा गांव के पास मनरेगा मजदूरों पर कैंटर चालक ने कैंटर चढ़ा दिया। इस दौरान मौके पर ही चारों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला सहित तीन व्यक्ति शामिल थे। इस संबंधी मौके पर मृतकों के साथ काम कर रही महिला ने बताया कि वह काम कर रहे थे तो एक कैंटर चालक ने उन पर कैंटर चढ़ा दिया, जिसमें मौके पर ही उनके साथ काम कर रही एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई और उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों ने कैंटर चालक का पीछा किया और उसे घेर लिया। उन्होंने बताया कि वह आज ही काम पर आए थे, और आज यह हादसा हो गया। Sunam News
बिशनपुरा के हरविन्द्र सिंह ने बताया कि मनरेगा मजदूर खाना खाने के लिए साईड पर बैठे थे तो कैंटर चालक ने लापरवाही से उन्हां उन पर कैंटर चढ़ा दिया, जिसमें जरनैल सिंह, हरपाल सिंह, छोटा सिंह व एक महिला गुरदेव कौर की मौके पर ही मौत हो गई। रोष स्वरूप मनरेगा मजदूरों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस संबंधी मौके पर पहुंचे थाना प्रमुख सिटी सुनाम प्रतीक जिन्दल ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे हैं और हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।
इस संबंधी दुख जाहिर करते भाजपा नेता दमन बाजवा ने परिवारों के साथ दुख सांझा करते कहा कि हम परिवारों के साथ हैं और उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा दुख है। हम सरकार से अपील करते हैं कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा देकर उनकी मदद की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई का भी इंतजाम किया जाए। वहीं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भी पीड़ित परिवारों के साथ दुख सांझा किया। Sunam News
यह भी पढ़ें:– Millet: यूपी में एक अक्तूबर से शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद