नगर क्षेत्र में लगातार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कर रहे चुनाव प्रचार
- अपने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर कर रहे हैं प्रचार
बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज) नगर में जैसे-जैसे निकाय चुनाव में मतदान (Bulandshahr News) का दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे प्रचार जोर पकड़ने लगा है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है। वही प्रत्याशियों के अलावा उनके स्वजन व रिश्तेदार भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। प्रत्येक प्रत्याशी नगर को सर्वश्रेष्ठ बनाने का दावा कर रहे है। निकाय चुनाव को लेकर चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जा चुका है। जिसके बाद प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
यह भी पढ़ें:– धमतान साहिब गांव से 7 किलो गांजा सहित एक आरोपी काबू
भाजपा प्रत्याशी सुधीर अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ नगर के मेन बाजार, बुगरासी मार्ग, रामराज कालोनी व राम विहार कालोनी आदि स्थानों पर पहुंचे। जहां उन्होंने मतदाताओं से जनसंपर्क कर पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। प्रधान ने कहा कि चेयरमैन बनने पर वह नगर में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य कराएंगे। इस दौरान सचिन त्यागी, विक्रांत त्यागी, संजय श्रोत्रीय, मुकेश भारद्वाज, प्रदीप श्रोत्रीय, मोहित अग्रवाल व अक्ष अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं सपा प्रत्याशी ताहिर अली सैफी ने नगर के बाजारों में व्यापारियों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। सैफी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर एक वर्ग के लोगों को अपने साथ लेकर विकास कार्य करती है।
मतदाताओं से वोट करने की अपील
कहा कि अगर नगर की जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो वह नगर को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ नगर बनाएंगे। इस दौरान सफीक चौधरी, इब्राहिम खान, आशीष कुमार, जय प्रकाश जाटव, फरमान सलमानी, नाजिम चौधरी, मारूफ चौधरी, अमित मल्होत्रा ब् फैजान कुरैशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। (Bulandshahr News) जबकि बसपा प्रत्याशी ताहिर मलिक ने नगर के मोहल्ला सब्जी मंडी बाजार, मोहल्ला नई सड़क, मोहल्ला अंबेडकर पार्क व मोहल्ला चौधरियन आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट करने की अपील की।
ताहिर मलिक ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने मुझे पार्टी का उम्मीदवार बनाकर नगर के विकास के साथ-साथ आपकी सेवा करने के लिए भेजा है। मलिक ने कहा कि नगर वासियों गे अगर मुझे अपना आशीर्वाद देकर चेयरमैन बनाया तो में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य कर नगर को चमकाने का काम करूंगा। जिसके बाद मलिक ने मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। दौरान देवानंद गौतम, लक्ष्मण सिंह, मेहराज सैफी, बिट्टू गौतम, मूलचंद जाटव व आसिफ खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी देवराज त्यागी ने भी नगर के दर्जनों स्थानों पर मतदाताओं से जनसंपर्क कर वोट मांगे। त्यागी ने कहा कि चेयरमैन बनने पर हर एक वर्ग के लोगों को साथ लेकर नगर में विकास की गंगा बहाएंगे। वहीं नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए स्थाई वाहन पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। नगर के प्रत्येक मोहल्ले को साफ सुथरा बनाने का काम करूंगा। (Bulandshahr News) इस दौरान साजिद चौधरी, नरेंद्र त्यागी, बृजमोहन त्यागी, शेरू त्यागी, सलीम खान, इकबाल खान, देवेंद्र शर्मा नवीन चौहान व नासिर मेवाती आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।