12297 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 3856 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंची
-
महिला पुलिस कर्मी ने गहनता से की जांच, फिर मिली महिला अभ्यर्थी को इंट्री
सच कहूँ न्यूज, सरसा। रविवार को हुई हरियाणा महिला पुलिस (एचएपी दुर्गा-1) भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों ने रुचि नहीं दिखाई। 50 परीक्षा केंद्रों पर 12297 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देनी थी। लेकिन इनमें से सिर्फ 3856 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंची। जबकि 8441 अभ्यर्थी परीक्षा में गैरहाजिर रही। वहीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले महिला पुलिस कर्मचारियों ने परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी को अंगूठी, चेन, कड़ा, बालियां, रूमाल अंदर साथ नहीं लेकर जाने दिया गया। परीक्षा को लेकर 23 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे और नौ ड्यूटी मजिस्ट्रेट की रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई।
एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी को परीक्षा के नोडल अधिकारी नियुक्ति किया हुआ था। परीक्षा को लेकर सुबह से ही महिला अभ्यर्थी व अभिभावकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। पुलिस कर्मचारियों ने अभिभावकों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। अभिभावकों को परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर बैठ हुए नजर आए। एचटेट परीक्षा केंद्रों की परिधि में आपराधिक प्रक्रिया 1973 के अनुसार धारा 144 लागू की हुई है। इन आदेशों के तहत जिला में परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई है। परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रखने के आदेश दिए हुए हैं।
बरती जा रही है पूरी चौकसी
परीक्षार्थियों की केंद्र में एंट्री, बायोमीट्रिक अटेंडेंस से की गई। इसी के साथ जैमर सिस्टम लगाए गये। जिससे मोबाइल व डिवाइस काम न करें। परीक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकसी बरती गयी। परीक्षा केंद्र में पेपर वीडियोग्राफी के तहत खोले गये। पेपर का परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने का समय नोट किया गया। बोर्ड के नियमानुसार ही सेंटर में सिटिंग प्लान बनाया गया है। परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 हिदायतों की अनुपालना की गई। परीक्षा केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं करने दिया गया।
महिला पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रखी गई है आठ बसें
परीक्षा दोपहर 12 बजे खत्म हुई। महिला पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड में भीड़ न बढ़े। इसके लिए आठ बसों को रिजर्व रखा गया। जिन्हें जरूरत पड़ने पर विभिन्न रूटों पर चलाया गया। जिससे परीक्षा देने वाली महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के बाद समय पर घर पहुंचाया गया। रोडवेज विभाग के इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह ने बताया कि हरियाणा महिला पुलिस भर्ती की परीक्षा को लेकर आठ बसों को रिजर्व रखा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।