अपै्रल से अगस्त तक 150 कैंसर रोगियों ने रोडवेज बस पास बनवाने के लिए किया आवेदन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा जिले में कैंसर का रोग प्रतिदिन बढ़ रहा है। कैंसर के उपचार के लिए रोडवेज बस सुविधा को लेकर 150 कैंसर रोगियों ने पास बनवाया है। सिविल सर्जन की अनुमति के बाद रोडवेज विभाग इन रोगियों को बस की सुविधा देता है। जिसके तहत रोडवेज विभाग द्वारा कैंसर पीड़ित के साथ एक सहायक को भी बस सुविधा मिलेगी। कीटनाशकों के अत्याधिक प्रयोग और रासायनिक खाद सहित इसके कई कारण अप्रत्यक्ष रूप से कैंसर के कारण माने गए हैं।
पांच माह में 150 कैंसर रोगियों ने किया आवेदन
कैंसर पीड़ितों को उपचार के लिए रोडवेज विभाग द्वारा बस सुविधा दी जाती है। जिससे पीजीआइ रोहतक, चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर उपचार करवाया जा सके। सरसा जिले में अप्रैल से अगस्त माह तक 150 कैंसर पीड़ितों ने बसों की सुविधा के लिए आवेदन मांगा है। जबकि इससे पहले कम संख्या में ही आवेदन होते रहे हैं।
अबोहर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन को कैंसर एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है
डबवाली के रेलवे स्टेशन से रात्रि के समय बीकानेर के लिए चलने वाली अबोहर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन को कैंसर एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। इस ट्रेन में 80 फीसद कैंसर मरीज होते हैं। शाम ढलते ही कैंसर के मरीज रेलवे स्टेशन पर आना शुरु हो जाते हैं। इन मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या डबवाली से सटे मालवा एरिया की होती है। जिला सरसा, फतेहाबाद के कैंसर मरीज भी मौजूद होते हैं। जैसे ही आठ सामान्य तथा एक स्लीपर कोच वाली ट्रेन डबवाली रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है, तो झट से मरीज ट्रेन में सवार हो जाते हैं। यह ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे कैंसर के मरीजों को बीकानेर पहुंचा देती है। कैंसर रोगियों की रजिस्ट्रेशन को प्रमुखता दी जाती है।
पंजाब के मालवा में भी कैंसर के रोगी अधिक
हरियाणा सीमा के साथ लगते पंजाब के मालवा क्षेत्र में भी कैंसर के रोगी अधिक हैं। मालवा में 10 से अधिक जिले आते हैं जिनमें यह रोग बड़े स्तर पर फैल रहा है। कीटनाशकों के अत्याधिक प्रयोग और रसायनिक खाद सहित इसके कई कारण अप्रत्यक्ष रूप से कैंसर के कारण माने गए हैं। मालवा के साथ सरसा व फतेहाबाद जिले में भी योग फैला हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।