रजवाहे में दरार, धान की फसल बर्बाद

Canal, Paddy Crop, Dera Sacha Sauda Followers, Welfare Work, Gurmeet Ram Rahim, Punjab

डेरा श्रद्धालु दरार को भरने लिए उतरे पानी में

  • चहुंओर सेवादारों के कार्य की प्रशंसा
  • पीड़ित किसानों ने की मुआवजे की मांग
  • तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर लिया घटनास्थल का जायजा

शेरपुर(रवी गुरमा)। बीती रात हुई तेज बरसात से पानी के तेज बहाव कारण शेरपुर से बाजवा रोड पर स्थित रजवाहे में दरार पड़ गई, जिस कारण पानी का तेज बहाव खेतों की ओर हो गया व खेतों में रोपित की गई धान की फसल पानी में डूब गई। इस मौके किसान दर्शन सिंह पुत्र लाल सिंह ने बताया कि उसकी 15 एकड़ के करीब धान की फसल बर्बाद हो गई।

इसके अलावा आसपास के खेतों में भी पानी भर गया। मौके पर पहुंचे डेरा सच्चा सौदा सिरसा श्रद्धालु जगदेव सिंह सुंदर, रामदास सिंह बिट्टू, बलविन्दर सिंह, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, डॉ. सुखदेव सिंह के अलावा बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और डेरा श्रद्धालुओं ने हिम्मत दिखाकर तेज बहाव वाले पानी में उतरकर पानी को रोकने की कोशिश की। इस मौके पर प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार दिलबाग सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।

रजवाहे में पानी का स्तर किया गया है कम : जेई

इस संबंधी जेई नहरी विभाग राहुल शर्मा ने कहा कि रजवाहे में दरार आने पर पानी का स्तर घटा दिया गया है जल्दी ही यह काम पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंनें डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया दिलबाग सिंह तहसीलदार ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु हमेशा ही लोग हितैषी कामों में आगे रहते हैं।

जिक्रयोग्य है कि दरार को भरने लिए डेरा श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि पानी के तेज बहाव को रोकने से रजवाहे में अन्य कई स्थानों पर दरार पड़ने का खतरा बना हुआ था व बहुत ही मुश्किल से रजवाहे में आई दरार को भरा गया। इस मौके एकत्रित हुए लोगों ने मांग की है कि पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। नायब तहसीलदार दिलबाग सिंह ने बताया कि नुक्सान संबंधी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।