नेबुला समूह खाद्य प्रसंस्करण और प्लास्टिक कचरे के पुनर्चक्रण में निवेश करने के लिए भी सहमत | Investment in Punjab
- कंपनी बुड्ढा नाला की सफाई के लिए विशेषज्ञता भी उपलब्ध कराएगी।
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज एक बड़ी कनाडाई कंपनी नेबुला ग्रुप को निवेश के लिए प्रोत्साहित करके राज्य के निवेश को बड़ा बढ़ावा दिया।
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Investment in Punjab: समूह के अध्यक्ष और चेयरमैन रमन खटडा के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतोष की बात है कि कंपनी ने एक खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। यहाँ आसपास के क्षेत्र से 10,000 हेक्टेयर भूमि से टमाटर, खट्टे फल, जूस, आलू इक्कठे किये जायेंगें, तथा जहाँ ओजोन का उपयोग कर और ताजा व जमे हुए खाद्य उत्पादों शेल्फ लाइफ (जीवन) बढ़ाई जाएगी। उन्होंने विस्तार सहित बताते हुए कहा कि कंपनी ओजोन टेक्नोलॉजी की मदद से जल्दी खराब होने वाले और ताजे उत्पादों की शेल्फ लाइफ बढ़ाएगी और उनका निर्यात करेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि मार्कफेड और पंजाब एग्रो के माध्यम से बड़े पैमाने पर किसानों को फायदा पहुंचाया जाएगा और कंपनी दोराहा के पास प्लांट लगाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। Investment in Punjab
मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने यह भी कहा कि कंपनी लुधियाना में बुड्ढा नाला को नवीनतम तकनीक से साफ करने के लिए अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से नैनो स्तर पर नेबुला ओजोनेशन की मदद से सभी कैंसर पैदा करने वाले तत्वों को सफलतापूर्वक हटाने का भी प्रस्ताव है जिसके तहत कंपनी भारतीय मूल के खाद भंडारों में कैंसर पैदा करने वाली अशुद्धियों को दूर करने पर काम करेगें। भगवंत सिंह मान ने कहा कि हम हर संभव प्रयास करेंगें जिससे पानी का टी.डी.एस स्तर को 100 से नीचे लाया जा सके ताकि पानी पीने योग्य हो बने।
मुख्यमंत्री के प्रयासों की बदौलत कंपनी प्लास्टिक के कचरे, विशेषकर प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल कर पैलेट बनाने के लिए राज्य में प्लांट लगाने पर भी सहमत हुई है। उन्होंने कहा कि इस पहल से जहां प्लास्टिक के कचरे की समस्या का समाधान होगा वहीं स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण के निर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने पंजाब को निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बताते हुए कहा कि राज्य में निवेशकों के कल्याण के लिए सिंगल विंडो प्रणाली के साथ एक उद्योग समर्थक नीति भी तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अपार संभावनाएं हैं और दुनिया भर की अग्रणी कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि कनाडाई कंपनी के लिए भी राज्य में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल है, जो पंजाब के सर्वांगीण विकास, समृद्धि और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। Investment in Punjab
यह भी पढ़ें:– आचार संहिता उल्लंघन के मामले में करतार भड़ाना दोषमुक्त करार