टोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) बल का हिस्सा कनाडियन सेना का एक हेलिकॉप्टर के यूनान के तट के पास लापता होने की पुष्टि की है। ट्रूडो ने अपने ट्वीट में कहा, “ नाटो के मिशन में लगी कनाडा की सेना का हेलिकॉप्टर यूनान तट पर लापता हो गया है। मैंने रक्षा मंत्री हरजीत सज्जान से बात की है तथा खाेज और बचाव कार्य जारी है। ताजा जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराये जायेगी।” इससे पहले यूनान के एक आउटलेट ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कनाडा की सेना का हेलिकॉप्टर सिकोर्सिसी सीएच-124 सी किंग आइनोनियन सी में केफलोनिया द्वीप के पश्चिम में 52 समुद्री मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आउटलेट के मुताबिक हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे , जिसमें से एक की मौत हो गयी जबकि शेष अन्य लापता हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।