स्वीडन, फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के पक्ष में कनाडा : ट्रूडो

Canada PM Resign News
Canada PM Resign News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा?

टोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि ओटावा स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के पक्ष में है। ट्रूडो ने गुरुवार को ओटावा में संवाददाताओं से कहा, “स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल होने की बातचीत चल रही है, और कनाडा निश्चित रूप से इसका बहुत समर्थन करता है।” पिछले हफ्ते, अमेरिकी मीडिया ने बताया कि फिनलैंड ने स्वीडन को नाटो में सदस्यता के लिए संयुक्त रूप से आवेदन दाखिल करने के लिए आमंत्रित किया था। एक सांसद ने गुरुवार को कहा कि हेलसिंकी आने वाले हफ्तों में सदस्यता के लिए आवेदन दाखिल करेगा। बुधवार को रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि रूस ने स्वीडन और फ़िनलैंड को नाटो में शामिल होने के परिणामों के बारे में चेतावनी दी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।