दोषी पाए जाने पर तीन साल तक जेल और भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर होगी सरसा पुलिस की पैनी नजर, ऐसे लोगों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित ने कहा कि कुछ लोग हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर आदि के प्रोफाइल से पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जोकि गैरकानूनी है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए है कि सोशल मीडिया साइट्स पर जो लोगों हथियारों का प्रदर्शन करते है, उन लोगों की सूची तैयार करें और उनके खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और साथ ही ऐसे लोगों के शस्त्र लाइसेंस भी रद्द करने की कार्यवाही शुरु की जाए।
उन्होंने बताया कि सोशल साइट्स पर इन दिनों हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक या एक से ज्यादा हथियारों के साथ तस्वीर खिंचवा कर अपलोड करते हैं और समाज में दहशत फैलाने का काम करते हंै। उन्होंने कहा कि हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सजा और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।