Turmeric For White Hair: क्या सफेद बालों को काला कर सकती है हल्दी? यहां जानें इसे व्हाइट हेयर पर कैसे करें इस्तेमाल…

Turmeric For White Hair
Turmeric For White Hair: क्या सफेद बालों को काला कर सकती है हल्दी? यहां जानें इसे व्हाइट हेयर पर कैसे करें इस्तेमाल...

Turmeric For White Hair: आज के दौर में अधिकतर लोगों के बाल कम उम्र में ही पकने लगे हैं, बाल पकने का मतलब यहां उम्र से बिल्कुल नहीं हैं, दरअसल अब 20-25 साल के बच्चे भी सफेद बालों की समस्या से परेशान होने लगे हैं, बालों को काला बनाने के लिए कई तरह के कलर मार्केट में मिलते हैं, लेकिन इनमें जो केमिकल पाए जाते हैं, वो बालों को और भी अधिक सफेद बना देते हैं, बेहतर होगा कि कम उम्र के लोग अपने सफेद बालों को काला करने के लिए कलर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें, बल्कि बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाएं।

Winter Food Tips: बादाम के साथ भिगोकर खाएं ये 4 चीजें, कई गुना बढ़ जाएगी ताकत, कैलकुलेटर की तरह काम करने लगेगा दिमाग..

आयुर्वेद में ऐसी कई चीजों का जिक्र किया जाता है, जिससे बालों को नेचुरली काला बनाया जा सकता है, सफेद बालों को काला बनाने के लिए ऐसा ही एक नेचुरल घरेलू उपाय है हल्दी, जिससे आप अपने बालों को धीरे-धीरे काला बना सकते है, तो आईए जानते हैं बालों को काला बनाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें?

दरअसल हल्दी न सिर्फ त्वचा पर निखार लाती है, बल्कि इससे बालों को भी कमाल के फायदे मिलते हैं, खासतौर से जिन लोगों के बाल सफेद हैं उन्हें हल्दी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जिससे बालों की समस्याएं दूर होती है। आप हल्दी का हेयर मास्क या फिर मेहंदी और तेल में मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं, इससे बालों में शाइन आएगी और बालों को डैमेज होने से बचाएगी।

सफेद बालों को काला बनाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल | Turmeric For White Hair

हल्दी वाला तेल लगाएं:- बालों को काला बनाने के लिए आप हल्दी वाला तेल इस्तेमाल करें, इससे सफेद बालों वाला तेल लगाएं, बालों को काला बनाने के लिए आप हल्दी वाला तेल इस्तेमाल करें, इससे सफेद बालों की समस्या को काफी कम किया जा सकता है। ये उपाय काफी कारगर साबित हो सकता है अगर आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं।

कैसे बनाएं तेल:- इसके लिए 2 चम्मच हल्दी पाउडर को किसी लोहे की कड़ाही में धीमी आंच पर पकाएं, जब हल्दी जलकर काली हो जाए तो इसमें नारियल का तेल मिक्स कर लें, इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह से लगा लें, और एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें। आपके बाल नेचुरल काले नजर आने लगेंगे।

हल्दी का हेयर मास्क:- सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी लगाने का एक तरीका है कि आप इसका हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाएं, इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी लें और उसमें 2 चम्मच शहद और एलोवेरा मिला लें, इससे बालों पर तकरीबन एक घंटा लगाए रखने के बाद सिर धो लें, बालों पर असर दिखने लगेगा।

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर्स से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here