भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पाँच मई को प्रात:10.00 बजे एक कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) का आयोजन किया जाएगा, जिसमे माइक्रो टर्नर गु्रप कंपनी रोहतक से रोजगार मेले में हिस्सा लेगी। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य अनिल यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले में हरियाणा राज्य में स्थित औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों से फिटर, टर्नर व मशीनिस्ट व्यवसायों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके आईटीआई पास शुदा 18-30 वर्ष के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा जैसे औधोगिक रूप से पिछड़े क्षेत्र के लिए यह रोजगार हेतू सुनहरा अवसर है। चयनित छात्र अपनी इच्छानुसार अपरेंटिस या प्लेसमेंट (Campus Placement) का कार्य चुन सकते हैं। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार 400 तक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने आईटीआई पासशुदा छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में हिस्सा लेकर इस सुअवसर का लाभ उठाने की अपील की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।