चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान के तहत तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्थानीय निकाय विभाग ने मिलकर शनिवार को प्रदेश भर में छापे मारे और उल्लंघन के 200 मामले पकड़ने के साथ 4000 किलो प्लास्टिक की थैलियां बरामद कीं। मिशन तंदुरुस्त के निदेशक के एस पन्नू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 500 दुकानों/इकाइयों में ऐसी अचानक छापेमारियां की गईं जिसके दौरान 200 उल्लंघना के मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि इस दौरान मौके पर ही एक लाख रुपए के जुमार्ने किए गए और 179 चालान भी किए गए। उन्होंने बताया कि 4000 किलो के करीब प्लास्टिक के लिफाफे इन छापेमारियों के दौरान जब्त किए गए जिनमें से 1100 किलो लिफाफे अकेले फतेहगढ़ साहिब जिले से ही बरामद हुए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।