Kanwar Yatra: पंचमुखी महादेव मंदिर पर कावडियों की सवार्थ चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

Meerapur News
Meerapur News: पंचमुखी महादेव मंदिर पर कावडियों की सवार्थ चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Kanwar Yatra: सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में कावडियों के उपचार हेतु अर्थव हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर एंव न्यू रिलायंस पैथालोजी लेब के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया जिसका सुभारम्भ सीएचसी जानसठ प्रभारी डा. अजय कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र बघेल व अरूण शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। Meerapur News

सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में महा शिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्त कावडियें हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शिवालय में जलाभिषेक करते हैं। कावडियों के उपचार के लिए गत वर्षो की भांति डा. आलोक कुमार व डा. मनोज कुमार के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ सीएचसी जानसठ प्रभारी डा. अजय कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र बघेल व अरूण शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। Meerapur News

इस मौके पर डा. आलोक ने बताया कि कावडियों के उपचार के लिए सभी प्रकार की दवाईयां व अन्य सुविधाऐं शिविर में रहेंगी। यदि किसी कावडिये को विशेष उपचार की जरूरत रहेगी तो उसको मीरापुर के अथर्व अस्पताल में लाकर उपचार किया जायेगा। इस मौके पर डा. अशोक, डा. ताहिर, डा. फरमान, डा. बंगाली, अभिषेक गर्ग, बीआईटी चौकी प्रभारी ललित कुमार, अंकज कुमार, नरेन्द्र गर्ग आदि मौजूद रहे। Meerapur News

यह भी पढ़ें:– सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब के हजारों करोड़ रुपये जारी करने की मांग