जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। एसएफए चैम्पियनशिप्स (SFA Championship) के पहले संस्करण में कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल (Cambridge Court World School) ने स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल का खिताब हासिल किया है। कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल के एथलीट्स ने 25 गोल्ड, 24 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज मैडल जीतकर खेलों में बेजोड़ उत्साह का प्रदर्शन किया। Jaipur News
एसएफए चैम्पयनशिप्स के जयपुर के पहले संस्करण के लिए गोल्डन गर्ल और गोल्डन ब्वॉय की घोषणा भी की गई। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम से गुनिका बैद तथा कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल से कार्तिक झिंगोरया ने एक से अधिक खेलों में सराहनीय प्रदर्शन किया। राजस्थान राज्य खेल परिषद के सचिव सोहनराम चौधरी मुख्य अतिथि थे। Jaipur News
चैम्पियनशिप्स के अंतिम दिन खो-खो में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, एसएस इंटरनेशनल स्कूल ने अंडर-14 गर्ल्स, अंडर-14 ब्वॉयज और अंडर-18 गर्ल्स कैटेगरी में गोल्ड जीता। गवर्नमेन्ट सीनियर सैकण्डरी स्कल बमोरी ने अंडर-18 ब्वॉयज कैटगरी में जीत हासिल की। स्विमिंग भी आकर्षण का एक और केन्द्र बन गई,जिसमें ब्वॉयज और गर्ल्स से अंडर-8 से अंडर-16 कैटेगरीज में 50 मीटर फ्रीस्टाइल और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में जबरदस्त मुकाबला किया। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Development officer arrested: विकास अधिकारी 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार