कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विगत दिवस भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक महत्वपूर्ण बैठक गांव तीतरवाडा में आयोजित हुई। जहां पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने आगामी 26 सितंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाली महापंचायत को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व क्षेत्र के किसानों को संबोधित किया। कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। वर्तमान समय में किसानों को फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। Kairana News
सरकार किसानों को अनदेखा कर रही है। सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार के अड्डे बनकर रह गए है। किसान नेता ने कहा कि बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ़, गन्ना मूल्य में वृद्धि किये जाने एवं बकाया भुगतान की मांग को लेकर संगठन के कार्यकर्ता आगामी 26 सितंबर को डीजीपी कार्यालय का घेराव तथा महापंचायत करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से महापंचायत में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीतरवाड़ा के अलावा कैराना, हीण्ड, खरड़, बाबरी आदि गांवों में भी लोगो से जनसम्पर्क करके महापंचायत में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव वकील चौहान, जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– गन्नौर में पिछले पांच सालों में हुआ अभूतपूर्व विकास: देवेन्द्र कौशिक