बदलापुर (एजेंसी)। बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, जिसमें दो किंडरगार्टन नर्सरी कक्षा की दो छात्राओं के साथ स्कूल में यौन उत्पीड़न किया गया था। इसके खिलाफ आक्रोश स्वरूप विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने बुधवार को 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया है। Badlapur News
बैठक कर राज्य में कानून-व्यवस्था पर चर्चा की | Badlapur News
‘महाराष्ट्र बंद’ (Maharashtra Bandh) का निर्णय मुंबई में एमवीए सहयोगी दलों की बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की अध्यक्षता वाली एनसीपी (एसपी) के नेता शामिल हुए। सीट बंटवारे की चर्चा को लेकर की गई बैठक में सीट बंटवारे की चर्चा छोड़कर राज्य में कानून-व्यवस्था पर चर्चा की गई। इस अवसर पर शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग आक्रोशित हैं और विरोध करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। हमने फैसला किया है कि 24 अगस्त को एमवीए बदलापुर की घटना को लेकर महाराष्ट्र बंद का आह्वान करेगा।
घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदलापुर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें हिरासत में भी लिया गया। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने भी राज्य सचिवालय मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। मंत्रालय के गेट के बाहर तख्तियां थामे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करने में देरी के लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को परिसर में घुसने से रोक दिया। Badlapur News
BCCI Secretary Jay Shah: जय शाह छोड़ सकते हैं बीसीसीआई का सचिव का पद, ये है खास वजह : रिपोर्ट