कैलिफोर्निया आग में मरने वालों की संख्या 56 हुई

Fire

130 अभी भी लापता

न्यूयार्क, 15 नवंबर (Varta)

अमेरिका के पश्चिमी कैलिफोर्निया प्र्रांत में जंगलों में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 तक हो गई है और कम से कम 130 लोग अभी भी लापता हैं। बुटे काऊंटी शैरिफ कोरी होेनिया ने बुुधवार को पत्रकारों को बताया“ आज रात तक 130 लाेग अभी भी लापता हैं और आठ अन्य लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं । इन्हें मिलाकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56 तक हो गई है।”

इस बीच पुलिस प्रमुुख ने बताया कि 47 लोगोंं की शिनाख्त कर ली गई है। इस अाग के बाद पुलिस ने लापता 98 लोगों के नामाें की सूूूची जारी की हैै अौर लापता लोगों की तलाश में 278 राहत एवं बचाव कर्मियों को लगाया गया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने एक स्थानीय बिजली कंंपनी पर आरोप लगाया है कि बिजली लाइनों के सही रखरखाव नहीं होने के कारण यह आग लगी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।