कैबिनेट मंत्री चीमा व बैंस ने किया अति आधुनिक प्रैस लौंज का उद्घाटन

Chandigarh News
Chandigarh News: पंजाब सिविल सचिवालय में तैयार हुए नए प्रैस लौंज के बारे में ब्रीफ करते हुए प्रैस गैलरी कमेटी के प्रधान अश्वनी चावला।

इस कदम का उद्देश्य जानकारी तक आसान पहुंच, बेहतर संचार व पत्रकारों के लिए अच्छे माहौल को यकीनी बनाना: बैंस

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। Chandigarh News: पंजाब के वित्तमंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा व सूचना व लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शुक्रवार को यहां अति-आधुनिक प्रैस लौंज का उद्घाटन किया। यह लौंज पत्रकारों को अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस कामकाजी माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा प्रैस गैलरी कमेटी के प्रयासों से पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ की दूसरी मंजिल पर बने इस प्रैस लौंज का दो दशकों बाद नवीनीकरण किया गया है। इस मौके सीएम मान के ओएसडी (मीडिया) आदिल आजमी, सूचना व लोक संपर्क विभाग के सचिव मालविन्दर सिंह जग्गी, डायरैक्टर विमल सेतिया, अतिरिक्त डायरैक्टर (ऐडमिन) सन्दीप सिंह, ज्वार्इंट डायरैक्टर (प्रैस्स) हरजीत सिंह ग्रेवाल, पंजाब विधानसभा प्रैस गैलरी कमेटी के प्रधान अश्वनी चावला, उप प्रधान अमित पांडे, सचिव दीपक शर्मा व अन्य सीनियर पत्रकार भी मौजूद थे। Chandigarh News

यह प्रैस लौंज, जिसका नवीनीकरण के बाद आज उद्घाटन किया गया है, अति-आधुनिक टैक्नोलोजी व जरूरी सुविधाओं से लैस है, जो मीडिया की मजबूती व पत्रकारिता के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष माहौल को उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दर्शाता है। इस लौंज में हाई-स्पीड इंटरनैट, डैस्कटॉप, प्रिंटर व बैठने के लिए उचित प्रबंध हैं, जो यह यकीनी बनाते हैं कि जनता तक जानकारी के पासार के लिए पत्रकारों के पास जरूरी साधन व स्रोत उपलब्ध हैं ताकि वह प्रभावशाली ढंग से अपनी ड्यूटी निभा सकें।

सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की पत्रकारों की भलाई व पत्रकारिता के समर्थन प्रति वचनबद्धता को दोहराते हरजोत सिंह बैंस ने लोकतंत्र में एक आजाद व निष्पक्ष प्रैस की महत्तता पर जोर देते प्रैस लौंज की अहमियत को उजागर किया। प्रैस लौंज, विभिन्न सरकारी विभागों, राज्य सरकार की गतिविधियों व कार्यों को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए एक हब के तौर पर काम करता है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा जानकारी तक आसान पहुंच, बेहतर संचार व मीडिया पेशेवरों के लिए सार्थक कामकाजी माहौल को यकीनी बनाएगी। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Robbers Arrested: लिफ्ट देने के बाद मोबाइल व नकदी लूटने के तीन आरोपी पकड़े