केबिनेट मंत्री ने ठगी का कारोबार कर रहे ट्रैवल एजेंटों को दी चेतावनी
- ऐसे काम छोड़ दो, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई | Chandigarh News
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Sarkar) विदेशों में फंसे पंजाबियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए हर संभव मदद करेगी और ठग ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई अमल में लाएगी। पंजाब के एनआरआई मामलों सबंधी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य के नौजवानों के साथ ठगी मारने का नाजायज धंधा कर रहे ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि एनआरआई विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक विशेष मीटिंग 11 जुलाई को मीटिंग बुलायी गई है, जिसमें ठग ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध बनती सख़्त कार्रवाई करने का मामला विचारा जाएगा। Chandigarh News
एनआरआई मंत्री ने बताया कि प्रवासी मामलों के विभाग, पंजाब द्वारा ठग ट्रैवल एजेंटों की लिस्ट पहले ही तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और किसी भी नौजवान के साथ अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवानों लड़के-लड़कियाँ, जो ठग ट्रैवल एजेंटों की ठगी के कारण विदेशों में फंसे हुए हैं, उनकी घर वापसी के लिए पंजाब सरकार हर संभव मदद करेगी, वह एनआरआई विभाग पंजाब के साथ संपर्क करें। Chandigarh News
धालीवाल ने पंजाब में ठगी का कारोबार कर रहे ट्रैवल एजेंटों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह ऐसे काम छोड़ दें नहीं तो उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एनआरआई मंत्री धालीवाल के यत्नों स्वरुप ईराक में फंसी पंजाब की एक बेटी की पिछले दिनों सुरक्षित घर वापसी हुई थी। यह लड़की अपने अच्छे भविष्य और घर की वित्तीय हालत सुधारने के लिए अमृतसर से ईराक गई थी, जिसको गुरदासपुर के एक एजेंट ने धोखे से वहाँ फंसा दिया था और उसके सभी पैसे और पासपोर्ट अपने पास रख लिए थे। इस लड़की की अमृतसर वापसी के मौके पर धालीवाल स्वयं अमृतसर एयरपोर्ट में पहुँचे थे। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– BJP vs Opposition: भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के प्रयास