पंजाब सरकार किसानों, आढ़तियों व सैलर मालिकों के साथ: हरपाल चीमा

Sangrur News
Dirba Mandi: अनाज का दौरा करते कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा।

कैबिनेट मंत्री ने दिड़बा मंडी में धान की खरीद व लिफ्टिंग प्रबंधोंं का लिया जायजा

दिड़बा मंडी/संगरूर (सच कहूँ/प्रवीन गर्ग/रामपाल शादीहरी)। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने रविवार को अनाज मंडी दिड़बा में धान की सरकारी खरीद व विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गए धान की करवाई जा रही लिफ्टिंग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को धान के पूरे सीजन दौरान खरीद, लिफ्टिंग व किसानों को उनकी फसल की बनती अदायगी पंजाब सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा अनुसार करने की हिदायत दी। Sangrur News

चीमा ने अनाज मंडी में धान की खरीद व लिफ्टिंग प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर करते कहा कि सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों, आढ़तियों व सैलर मालिकों के साथ डटकर खड़ी है। उन्होंने बताया कि सैलर मालिक पंजाब सरकार को सहयोग दे रहे हैं व लिफ्टिंग प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल रही है। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में सूखा धान लाने वाले किसानों की फसल खरीदकर उनको प्राथमिकता के आधार पर फ्री किया जा रहा है ताकि किसान भाई दीवाली का त्यौहार अपने घरों-परिवारों में रहते हुए उनके साथ मना सकें। उन्होंने दोहराया कि अनाज मंडियों में किसानों द्वारा लाए जा रहे सूखे धान का दाना-दाना खरीदा जाएगा। इस मौके एसडीएम दिड़बा राजेश शर्मा व कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिन्द्र सिंह सोही भी मौजूद थे। Sangrur News

कैबिनेट मंत्री चीमा ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते कहा कि किसानों के मसले को हल करवाने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह गंभीर है और इस संबंधी सीएम भगवंत मान द्वारा लगातार केन्द्र सरकार के साथ मीटिंगें की जा रही हैं। एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि त्यौहारों के दिनों में व्यापारियों को बिना वजह परेशान न किया जाए और अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी इन हिदायतों की उल्लंघना कर गैर कानूनी काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का गृह क्षेत्र में भव्य स्वागत, मां का आशीर्वाद लेकर जताया आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here