कैबिनेट मंत्री ने समाना, भुनरहेड़ी और सनौर के गोदामों का लिया जायजा
- किसानों द्वारा खून पसीना एक करके पैदा किए अनाज की देखभाल करना हमारा फर्ज : कटारुचक्क
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) खाद्य और सिविल सप्लाईज मंत्री लाल चंद कटारुचक्क की तरफ से आज पटियाला जिले के अलग-अलग गोदामों की औचक चैकिंग की गई और गोदामों में पड़े गेहूँ के स्टॉक का जायजा लिया गया। इस मौके पर उनके साथ डायरैक्टर खाद्य और सिविल सप्लाईज घणश्याम थोरी भी मौजूद थे। पटियाला जिले के समाना, भुनरहेड़ी और सनौर क्षेत्र के गोदामों का दौरा करते हुए कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि पंजाब के किसानों की तरफ से खून पसीना एक करके पैदा किए अनाज की देखभाल करना और लोगों तक अनाज की सुविधाजनक पहुँच बनाना हमारा फर्ज है और इसलिए उनकी तरफ से लगातार राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर गोदामों की चैकिंग की जाती है।
यह भी पढ़ें:– भगवंत मान ने जमालपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया उदघाटन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के लोगों को साफ सुथरा और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए जो काम कर रही है, उसी कड़ी के अंतर्गत खाद्य और सिवल सप्लाईज विभाग के काम की समय-समय पर समीक्षा की जाती है। उन्होंने पटियाला जिले के गोदामों की चैकिंग के दौरान संतोष जताते हुए कहा कि जिले के गोदामों में रखे अनाज की देखभाल अच्छे तरीके से हो रही है और नए सीजन के दौरान आने वाली फसल के लिए गोदामों के अंदर अब से ही पुख़्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोदामों में रखे अनाज का और भी अच्छे ढंग से रिकार्ड मेन्टेन करने के लिए अधिकारियों को हिदायत की गई है और गोदामों में से रोजमर्रा की की जा रही लिफ्टिंग का रिकार्ड भी रोज शाम को अपडेट करने के लिए कहा गया है।
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि औचक चैकिंग का मुख्य मकसद गोदामों की व्यवस्था और मुलाजिमों के कामकाज को देखने सहित मुलाजिमों की समस्याओं को भी समझना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के यह स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी सरकारी विभाग में किसी तरह की कोई अनियमितता या बद-इंतजामी बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य भर में गोदामों की चैकिंग इसी तरह की जाती रहेगी। इस मौके पर डी.एफ.एस.सी. डॉ रविंदर कौर और खाद्य और सिवल सप्लाई विभाग का स्टाफ भी मौजूद था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।