डेढ़ साल में मान सरकार ने दी 36 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां: जौड़ामाजरा
- पटियाला, संगरूर व मलेरकोटला जिलों के पटवारियों को दी जाएगी पटवार स्कूल में ट्रेनिंग | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Jauramajra) ने सोमवार को सरकारी आईटीआई में पटियाला, संगरूर और मलेरकोटला जिलों के 51 नये चुने पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पिछले डेढ़ साल में 36 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं, जिससे जहां सरकारी कामकाज में और तेजी आई है, वहीं युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिले हैं।
नये चुने पटवारियोंं को मुबारकबाद देते चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि जिस पद के लिए आपका चयन हुआ है, उस पद का संपर्क लोगों के साथ सीधे तौर पर होता है और इसीलिए सरकार द्वारा लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए पटवारियों की भर्ती की गई है और अब आपका फर्ज बनता है कि हम राज्य के लोगों की पूरी मेहनत व लगन से सेवा करें। Patiala News
उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान ने पटवारियों के ट्रेनिंग भत्ते में भी विस्तार करते हुए इसे 5 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपये कर दिया है, जिससे ट्रेनिंग दौरान भी नये चुने पटवारियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। कैबिनेट मंत्री ने नये भर्ती हुए युवाओं को पूरी मेहनत व लग्न से लोगों की सेवा करने का आह्वान करते कहा कि सेवाएं प्राप्त करने आए लोगों को बिना किसी सिफारिश और परेशानी के सेवाएं देना ही हमारी प्रमुख प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहाकि आने वाले दिनों में भी पंजाब सरकार द्वार बड़े स्तर पर नौकरियां दी जाएंगी। Patiala News
कैबिनेट मंत्री ने नये चुने पटवारियोंं को मेहनत व लग्न से काम करने के लिए किया प्रेरित
उल्लेखनीय है कि आज कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा दिए नियुक्ति पत्रों में 24 उमीदवार पटियाला जिले के, 14 मलेरकोटला जिले के और 13 संगरूर जिले के हैं। जिनको सरकारी आईटीआई में बने पटवार स्कूल में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस मौके जिला माल अधिकारी नवदीप सिंह, प्रिंसीपल अशोक लाल (सेवानिवृत आईएएस), सुरजीत सिंह फौजी, रोशन लाल, गुरनाम सिंह, पवन कुमार, अशोक कुमार भी मौजूद थे। Patiala News
यह भी पढ़ें:– गांव ढड्डे में मकान की छत गिरी, 3 की मौत